मोतिहारी, सितम्बर 21 -- रक्सौल। नगर परिषद को पीएम स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है। नप रक्सौल को पीएम स्वनिधि योजना के तहत राज्य स्तर से मिले लक्ष्य के आलोक में 160 प्रतिशत अधिक की उपलब्धि प्राप्त हुई है। कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि टीम वर्क के कारण लक्ष्य को प्राप्त किया गया है। इस उपलब्धि के पीछे नगर परिषद की टीम का सहयोग है और सभी ने मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया है। कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि रक्सौल नगर परिषद को कुल 958 पीएम स्वनिधि लोन का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इसके आलोक में रक्सौल नगर परिषद की टीम के द्वारा कुल 1879 पात्र लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया गया था। जिसमें 1549 पात्र लाभुकों के आवेदन को स्वीकृत करते हुए 1540 पात्र लाभुकों को पीएम स्वनिध...