श्रावस्ती, मई 26 -- इकौना। इकौना सीएचसी परिसर में सोमवार को आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस में लगे कर्मचारियों के सम्मान में पायलट दिवस मनाया गया। इसमें डायल 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए ईएमआर आई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के प्रेसीडेंट टीवीएस के रेड्डी ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस पायलट इमरजेंसी सेवाओं की रीढ़ हैं। ऐसे कठिन क्षणों में एम्बुलेंस पायलट का योगदान बेहद महत्वपूर्ण होता है। आपात स्थिति में पायलट धैर्य, सूझबूझ व जिम्मेदारी के साथ मरीज को अस्पताल पहुंचाते हैं। इस मौके पर जिला प्रभारी मोहित सिंह, प्रोग्राम मैनेजर आशीष चौहान, ईएमटी देवेन्द्र तिवारी, अनिल मिश्रा, मन्नू मिश्रा, राधेश्याम वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...