बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती। जिले के हर्रैया विधानसभा क्षेत्र- 307 में एसआईआर का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। समय सीमा और भारी कार्यभार के बावजूद कई बीएलओ ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। उनके उत्साह और लगन को देखते हुए एसडीएम हर्रैया सत्येंद्र कुमार सिंह ने बेहतरीन कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने बूथ संख्या 131 के शिक्षामित्र कृष्णानंद पाठक, बूथ संख्या 383 के पंचायत सहायक शिवानंद त्रिपाठी और बूथ संख्या 143 के शिक्षामित्र सुरेश कुमार गुप्ता को अपने-अपने बूथों पर एसआईआर का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने पर प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। एसडीएम ने अन्य बीएलओ से भी इसी तरह निष्ठा और तत्परता से कार्य करने की अपील की। एसडीएम कहा कि चुनाव की शुचिता और मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की बुनियाद है। ऐसे स...