संतकबीरनगर, अगस्त 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सीसीटीएनएस पोर्टल के जुलाई 2025 की डॉटा में हुई रैंकिंग में जिले को प्रदेश में संयुक्त रूप से प्रथम रैंक प्राप्त हुआ। जबकि जोन गोरखपुर व रेंज बस्ती में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। एसपी ने एएसपी सुशील कुमार सिंह और सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर अहमद रजा को प्रशस्ति पत्र दिया। इसके साथ ही आईसीजेएस पोर्टल पर भी जनपद को आईसीजेएस लॉगिन और यूजेज में भी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद संतकबीरनगर को संयुक्त रुप से प्रथम रैंक प्राप्त होने पर एडीजी तकनीकी सेवाएं मुख्यालय लखनऊ की ओर से एसपी संदीप कुमार मीना, एएसपी सुशील कुमार सिंह तथा सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर अहमद रजा की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सीसीटीएनएस के परफॉर्मेंस के सम्बन्ध म...