मिर्जापुर, नवम्बर 30 -- मिर्जापुर,संवाददाता। राजीव गांधी दक्षिण परिसर के नवीन व्याख्यान संकुल के सभागार में शनिवार को व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण कार्यशाला इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को उनके व्यक्तित्व और संचार कौशल को विकसित करने के गुर सीखाए गए। शुभारंभ परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो. वीके मिश्र ने महामना मदन मोहन मालवीय के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर कराया l इस अवसर पर आचार्य प्रभारी ने छात्रों के जीवन में व्यक्तित्व की उपयोगिता एवं व्यक्तित्व विकास की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए खुद को तैयार करने लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता कप्तान प्रमोद कुमार सिंह ने व्यक्तित्व विकास व्यक्तित्व संरचना और छात्र जीवन में प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली विधा से अवगत कराया। साथ ही छात्रों को...