वाराणसी, फरवरी 8 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि वाराणसी-विंध्य आर्थिक विकास क्षेत्र का मुख्य उद्देश्य परियोजना के जनपदों के लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़े। इसके लिए वाराणसी और आसपास के जनपदों में एडुसिटी, एयरोसिटी, मेडिसिटी के साथ गंगा रिवर फ्रंट को विकसित किया जाए। उन्होंने सभी जनपदों में योगा, आयुर्वेद आदि वेलनेस, आर्ट ऐंड क्राफ्ट, इको टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन आदि को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। आयुक्त सभागार में शुक्रवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा सहित वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक में सीईओ ने वाराणसी-विंध्य आर्थिक विकास क्षेत्र के जरिए अर्थव्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों की आय बढ़ाने के लिए हमें तेजी से शहरीकरण और बेहतर कनेक्टिविटी की सु...