समस्तीपुर, मई 30 -- पूसा। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को खरीफ महोत्सव सह उपादान वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि विशेषज्ञ मुकेश कुमार देव, शुशील कुमार कुशवाहा ने किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीको व सरकार के सहयोग से जुड़ी जानकारी दी। विशेषज्ञों ने कहा कि बेहतर व गुणवत्तायुक्त फसल उत्पादन के लिए मृदा संतुलन बनाये रखने की जरूरत है। समारोह की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर की। संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया। किसानों को इसका शत-प्रतिशत लाभ लेने की जरूरत है। समारोह में प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी, बीस सूत्री अध्यक्ष रंधीर कुमार, उपाध्यक्ष रंजीत शर्मा, बीडीओ रविश कुमार रवि, बीएओ शेखर कुमार मधुकर, आत्मा अध्यक्ष महेश कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ.विजय कुमार, माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, पूर्व मुखिया प...