संभल, जुलाई 12 -- बदायूं रोड स्थित रेलवे फाटक ट्रैक दुरुस्त करने का काम किया जाएगा। इसके लिए 14 से 16 जुलाई तक रेलवे फाटक पूरी तरह से बंद रहेगा। इससे लोगों के सामने विकट समस्या पैदा हो जाएगी। क्योंकि बदायूं की ओर बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे। शहर में जाने के लिए अब मात्र एक ही रेलवे फाटक बचा है। उस पर भी निर्माण कार्य चल रहा है। बेहतरी रेलवे फाटक 34 ए पर एमएफआई मशीन से रेलपथ की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस कार्य में फाटक की सड़क को खोदकर रेल एवं स्लीपरो को बदलने व पैकिंग का कार्य 14 जुलाई की सुबह आ्रठ बजे से 16 जुलाई की शाम छह बजे तक किया जाएगी। जिसके चलते यह रेलवे फाटक तीन पूरी तरह से बंद रहेगा। ऐसे में इधर से जाने वाले वाहन रेलवे फाटक 35 बी से होकर गुजर सकते हैं। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर इस बारे में स्थानीय पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया ...