सहारनपुर, अप्रैल 27 -- बेहट अड्डे पर एक भवन में आग लग गई। पता लगते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। कोतवाली देहात क्षेत्र में बेहट अड्डे के निकट बी-फार्मा कंपनी का भवन है। शनिवार की शाम भवन के भूतल पर बने दवा के गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे भवन में स्थित कई कंपनियों के कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने भूतल से धुआं निकलते देखकर दमकल विभाग को जानकारी दी। इसका पता लगते अग्निशमन अधिकारी द्वितीय ऋषभ पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड़ की टीम ने करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...