पीलीभीत, नवम्बर 24 -- बिलसंडा। बेहटी गांव में एक धार्मिकस्थल में शराबी युवक ने तोड़फोड़ कर दी। गेट पर लगी टायल में धार्मिक छवि को तोड़ दिया। सुबह ग्रामीणों ने गेट पर तोड़फोड़ देखी तो गुस्सा व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की। बाद में आरोपी गुड्डू पुत्र विश्राम को पकड़ लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की। इस मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान नितिन कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर संयम रखने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...