बदायूं, मई 27 -- गांव बेहटा गुंसाई में चल रहे बीजीपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बेहटा रॉयल रोडर्स ने अहमदगंज स्टार को नौ रनों से हरा दिया। अहमदगंज स्टार के कप्तान सुमनेश यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए बेहटा रॉयल रोडर्स ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 93 रन बनाए। रॉयल रोडर्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शेखर वार्ष्णेय ने महत्वपूर्ण चार, राजुल पुरी ने तीन और शेर सिंह ने दो विकेट लिए। विजेता टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शेखर वार्ष्णेय को पूर्व प्रधान नवलपुरी ने मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शुभम पूरी, शोभित पुरी, राधाकृष्ण गुप्ता, नीरेश पुरी, भूरे सैफी, कोशिक, सुमित गुप्ता, पुलकित गुप्ता, मोनू गुप्ता, सुभाष चंद्र, कृष्ण कन्हैया, संदीप पुरी, निशु पुरी, राजीव पुरी...