कन्नौज, दिसम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख इलाके में खनन विभाग की लापरवाही से खनन माफिया हावी हैं। बेहटा रामपुर गांव में खनन माफिया धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं। इसका गांव के किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।खनन की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देख खनन में लगे ट्रैक्टर और हाइड्रा समेत माफिया फरार हो गए। हालांकि वायरल वीडियो का आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर गांव में दोपहर के समय गांव के बाहर खनन माफिया ट्रैक्टरों को लगाकर हाइड्रा से खनन कर रहे थे। दिन में हो रहे खनन का किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही खनन माफ़िया ट्रैक्टर हाइड्रा समेत मौके से फरार हो गए। खनन अधिकारी संदे...