बदायूं, मई 20 -- गांव बेहटा गुंसाई में आयोजित बीजीपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को बेहटा पावर हिटर ने बेहटा चैंपियंस को पांच विकेट से हराकर मैच जीत लिया। बेहटा पावर हिटर टीम के कप्तान राजीव पुरी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बेहटा चैंपियंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 77 रन बनाकर आल आउट हो गई। 78 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बेहटा पावर हिटर की टीम ने अपने निर्धारित लक्ष्य को पांच विकेट खोकर आसानी से पूरा कर लिया। संजय मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर शुभम पूरी, सुरेंद्र पाठक, प्रेमपाल शाक्य, सुमित गुप्ता, अंकित गोस्वामी, संदीप पुरी, उमाकांत पुरी, राजीव पुरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...