बदायूं, मई 21 -- तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में चल रहे बीजेपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को बेहटा दिल्ली टाइगर और भिलौलिया लायंस की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें बेहटा दिल्ली टाइगर ने भिलौलिया लायंस की टीम को 61 रनो को हरा दिया। बेहटा दिल्ली टाइगर के कप्तान आयुष वार्ष्णेय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए उनकी टीम ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर बनाया। 167 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी भिलौलिया लाइंस ने 10 ओवर में 105 रन बनाकर ढेर हो गई। इस प्रकार बेहटा दिल्ली टाइगर टीम को 61 रनों से विजय घोषित किया गया। टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नेम सिंह बघेल को शानदार 62 रन और तीन विकेट लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर शुभम पुरी, शोभित पुरी, राधा...