हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल से चारधाम ड्यूटी के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट की ड्यूटी अब नहीं लगेगी। विगत सालों में जब चारधाम ड्यूटी के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट गए थे तब यहां मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। चारधाम ड्यूटी शुरू होने के साथ ही रोस्टर में डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की ड्यूटी भी लगाई थी। यह आदेश बेस अस्पताल के लिए भी आया था। चारधाम यात्रा के शुरूआत में बेस अस्पताल से डॉक्टरों को भेजा गया था लेकिन इसके बाद में अस्पताल के अंदर डॉक्टरों की कमी होने से मरीज परेशान होने लगे। इस दिक्कत को देखते हुए अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने शासन में पत्र लिखा और उन्हें स्टाफ की कमी से सूचित किया। जिसके बाद अब शासन ने बेस अस्पताल के डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की ड्यूटी चारधाम में ...