हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी। बेस अस्पताल में मलेरिया के रोगियों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को अस्पताल की ओपीडी में एक और मलेरिया का मरीज पहुंचा। बेस अस्पताल में जुलाई माह में अभी तक मलेरिया के तीन रोगी मिल चुके हैं। इनमें दो मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। अस्पताल की ओपीडी में बीते दिनों एक मरीज बुखार की समस्या को लेकर आया। टेस्ट कराने पर पता चला कि रोगी को मलेरिया हुआ है। उसे जरूरी दवाएं देकर घर भेज दिया गया है। वहीं फिजिशियन डॉ. जितेंद्र भट्ट ने बताया कि बारिश के इस मौसम में बुखार के काफी रोगी पहुंच रहे हैं। इनमें कुछ रोगी मलेरिया के भी हैं। अभी मलेरिया को लेकर स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...