श्रीनगर, जुलाई 11 -- बेस अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अस्पताल प्रशासन ने तैनात सुरक्षा कर्मियों को वॉकी-टॉकी की सुविधा प्रदान की है। वॉकी टॉकी की सुविधा मिलने से अब सुरक्षा गार्ड आपस में तुरंत संपर्क स्थापित कर आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर सकेंगे। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है। कई बार ऐसी स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं, जहां तुरंत संपर्क और समन्वय की आवश्यकता होती है। वॉकी-टॉकी के माध्यम से अब सुरक्षा कर्मी बिना किसी देरी के आपस में संदेश साझा कर सकेंगे, जिससे सतर्कता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...