मधुबनी, जुलाई 5 -- मधुबनी ,एक संवाददाता। 34 बिहार बटालियन एनसीसी के दो ट्रूप - वाट्सन स्कूल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी - के एनसीसी कैडेटों के बीच रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। मौके पर एनसीसी कैडेटों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर रैंक प्रदान कर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि हाल ही में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, मुजफ्फरपुर में मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, मोतिहारी सहित सात बटालियनों के कैडेटों के बीच "बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता" आयोजित की गई थी। इसमें वाट्सन स्कूल के जूनियर डिवीजन कैडेट हिमांशु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बेस्ट कैडेट का खिताब जीता। वहीं, नवोदय विद्यालय, रांटी की कैडेट शिवांगी झा ने जूनियर विंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके उपरांत बटालियन मुख्यालय में आयोजित रैंक सेरेमनी में कर्नल नितिन झा ने कैडेट...