गाजीपुर, अक्टूबर 3 -- गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के अड़िला गांव के पास गुरुवार की सुबह बेसो नदी में डुबने से गांव निवासी 41 वर्षीय देवीलाल की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। देवीलाल ईट भट्टे पर रहकर मजदूरी का काम करते थे। ग्रामीणों के अनुसार वह सुबह नदी किनारे शौच के लिए गये थे जहां नदी में फिछल कर गहरे पानी में चले गए होंगे जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई।मृतक की पत्नी सुमन व दो पुत्र व तीन पुत्रियां है। देवीलाल की अचानक हुई मौत से परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...