गाजीपुर, अप्रैल 14 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायंसदकर गांव के पास सोमवार की कस्बा दयालपुर के युवक की बेसों नदी में डूबने से मौत हो गई। सुबह नित्यक्रिया के लिए नदी किनारे गया था। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गया। ग्रामीणों को नदी किनारे एक शव औंधे मुंह पड़ा दिखा। उन्होंने तुरंत शव को बाहर निकाला और पहचान की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कस्बा दयालपुर निवासी 32 वर्षीय अरमान अंसारी उर्फ जावेद पुत्र अब्दुल सलाम अंसारी सुबह नित्यक्रिया के लिए पास के बेसो नदी के किनारे गया था। इसी दौरान उसका पैस फिसल गया और गहने पानी में चल गया। वह दिव्यांग भी था। जब वह देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन खोजते हुए नदी के किनारे गए। देखा कि उसकी साइकिल खड़ी थी। लेकिन उसका कोई पता नहीं थ...