बुलंदशहर, नवम्बर 3 -- बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को देखने के लिए शासन के आदेश पर ब्लॉक स्तर पर टीमें बनेंगी और स्कूलों में सघन निरीक्षण होगा। आदेश हैं कि सप्ताह में चार दिन स्कूलों में टीमों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाए और शिक्षकों की उपस्थिति व अनुपस्थिति को देखा जाए। काफी स्कूलों में शिक्षकों के बिना बताए अवकाश पर रहने और समय से न आने की शिकायतें हैं। बीएसए द्वारा टीमों का गठन कर निरीक्षण कराया जाएगा। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की लेट-लतीफी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। दूर-दराज के स्कूलों में शिक्षक समय से नहीं पहुंचते हैं और काफी शिक्षक बिना बताए अवकाश पर भी चले जाते हैं। हालांकि बीएसए द्वारा समय-समय पर सभी निरीक्षण कर स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी चेक की जाती है। मगर...