गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- गाजियाबाद। लू और गर्मी के चलते बेसिक स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब सुबह 7.30 से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक पढ़ाई होगी। हालांकि, स्कूल दोपहर 1.30 तक ही खुलेंगे। इस दौरान शिक्षक स्कूल में रहकर प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे। इस संबंध में गुरुवार को शासन से निर्देश मिलने के बाद बीएसए ने जिले के स्कूलों को इसका पालन करने को कहा है। जारी निर्देशों के मुताबिक, गर्मी की छुट्टियां होने तक बेसिक स्कूल सुबह 7.30 से 1.30 संचालित होंगे, लेकिन पठन-पाठन दोपहर 12.30 बजे तक होगा। प्रार्थना सभा, योगाभ्यास 7.30 से 7.40 और लंच सुबह 10 से 10.15 बजे तक होगा। शिक्षक और कर्मचारी स्कूल में सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 तक उपस्थित रहकर शैक्षिक एवं प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे। बता दें कि गर्मी के चलते बच्चों की परेशानी को देखते हुए शिक्...