सहारनपुर, सितम्बर 24 -- महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण के अंतर्गत जिले के प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बुधवार को मीना दिवस मनाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल चौधरी के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रमों में बालिकाओं को 'निडर फिल्म दिखाकर सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही रैली और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया गया। स्कूलों में छात्राओं को मीना बनाकर मीना का जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया। पीएम श्री विद्यालयों और नौ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में मीना मेले का भी आयोजन हुआ, जिसमें हैंडीक्राफ्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल और चित्रकला जैसी गतिविधियों ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। इस ...