लखीमपुरखीरी, अप्रैल 25 -- लखीमपुर। तेज धूप, गर्मी व हीटवेव को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग से चलने वाले स्कूलों का समय बदल दिया गया है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। बीएसए ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित स्कूलों में गर्मी व हीटवेव को देखते हुए सुबह साढ़े सात बजे स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू होगा। दोपहर डेढ़ बजे बच्चों की छुट्टी की जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय परिवर्तित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...