लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- बेसिक शिक्षा विभाग की जिला खेल रैली की तिथि फिर से तय कर दी गई है। 23 दिसम्बर को सुबह नौ बजे खेलकूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी। समापन 24 दिसम्बर को किया जाएगा। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि बेसिक की जिला खेल रैली, पीएमश्री विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का शैक्षिक सांस्कृतिक समारोह 23 व 24 दिसम्बर को लालपुर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में सभी विधायकों, सांसदों के साथ ही जिला स्तरीय अफसरों को भी आमंत्रित किया गया है। एसआईआर को लेकर यह कार्यक्रम स्थगित हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...