लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- बेसिक के स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। इस बीच शनिवार को जवाहर नवोदय स्कूल की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा होनी है। इसको देखते हुए शनिवार को आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। बीएसए ने बताया कि 13 दिसंबर को कक्षा 5 की प्रथम पाली में गणित में द्वितीय पाली में कला संगीत विषय की परीक्षा होनी थी, लेकिन जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा होने के कारण यह पेपर अब 16 दिसंबर को प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में कला संगीत विषय की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...