पटना, जून 10 -- बिहार अभियंत्रण सेवा संघ (बेसा) ने भागलपुर के डीएम को कानूनी नोटिस भेजा है। संघ के महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि भागलपुर के कार्यपालक अभियंता बृजनन्दन कुमार के साथ डीएम ने अमर्यादित व्यवहार किया। अकारण गिरफ्तार कराकर उन्हें 4-5 घंटे तक स्थानीय थाने में रखा गया। कार्यपालक अभियंता ने संघ को लिखित तौर पर बताया है कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान भागलपुर के जिलाधिकारी ने अभद्र व्यवहार किया और भयाक्रांत करने की कोशिश भी की। स्थिति ऐसी हो गई कि उनको उपचार कराना पड़ा। अभियंता को आशंका है कि काम पर लौटने पर डीएम सुनियोजित तरीके से उन्हें प्रताड़ित करेंगे। भागलपुर में जिस तरह एक अभियंता के साथ डीएम ने व्यवहार किया, उससे राज्यभर के अभियंताओं का मनोबल प्रभावित होगा, जिसका सीधा असर राज्य के विकासात्मक कार्यों पर होगा। यह कोई पहली घटना नहीं...