रामपुर, नवम्बर 21 -- भाकियू महात्मा टिकैत ने बेसहारा पशुओं को गोशाला भिजवाएं जाने सहित आदि समस्याओं को लेकर नवीन मंडी में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। साथ ही आठ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। गुरुवार की दोपहर संगठन जिला महासचिव हरिशंकर यादव के नेतृत्व में किसान नवीन मंडी में इकट्ठा हुए। यहां वह धरने पर बैठ गए। साथ ही समस्याओं के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बाद में मौके पर पहुंचे तहसीलदार शिवकुमार शर्मा को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा कि राशन विक्रेताओं द्वारा की घटतौली जांच कार्रवाई करने, घरों के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को शिफ्ट कराने, प्राइवेट अस्पताल संचालक इलाज के नाम पर लोगों से मनमाने ढंग से पैसे वसूल रहे। जिसकी जांच कर कार्रवाई करने, किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद उपलब्ध कराने, क्रय केंद्रो...