कोटद्वार, मई 15 -- पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शहर में लगातार बढ़ती बेसहारा गौ वंशों की तादाद पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि इन बेसहारा गो वंशो के कारण आम जन का रास्ते पर चलना दूभर हो गया है। इस संबध में समिति के अपर कालाबड़ स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में शहर के सभी वार्डों में बेसहारा गौ वंश आवारा घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनको भगाने पर ये उलटा लोगों पर ही हमलावर हो रहे हैं और उन्हें मारने के लिए पीछे दौड़ रहे रहे हैं। बताया कि नगर निगम के नं 4 विद्यालय कालाबड़ के नजदीक रहने वाले 52 वर्षीय एक व्यक्ति को आवारा सांड ने सींग मारकर उस वक्त घायल कर दिया जब वे शाम को घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे। कहा कि इन बेसहारा गौ वंशों को यहां से शिफ्ट करना आवश्यक है। मौके पर स्थानीय प्रशासन व नगर निगम से इस संबध में अव...