प्रयागराज, फरवरी 7 -- महाकुम्भ नगर। नैनी स्थित आधार शिला वृद्धाश्रम की से श्रद्धालुओं की मदद के लिए छिवकी रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र तक लाने के लिए नि:शुल्क दो पहिया वाहन की व्यवस्था की गयी है। इसका लाभ कोई भी श्रद्धालु उठा सकता है। वृद्धाश्रम प्रमुख शशांक गोस्वामी ने बताया कि मेला क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति अपनों से बिछुड़ गया हो तो यहा बेसहारा हो उसके लिए संस्थान के वृद्धाश्रम में भोजन-आवास की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है। मेले में अपनों से बिछुड़े हुए चार लोग इस समय आधारशिला वृद्धाश्रम में रुके हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...