गढ़वा, मार्च 6 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत कैलान पंचायत के सुरक्षित वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई का मामला प्रकाश में आने के बाद विभाग हरकत में आया। गुरुवार को ही हिन्दुस्तान ने भवनाथपुर वन क्षेत्र को उजाड़ रहे वन माफिया शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की। रेंजर प्रमोद कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने कैलान के नावानगर टेड़की महुआ के पास से बेशकीमती लकड़ी का 18 बोटा जब्त कर वन कार्यालय लाया। रेंजर प्रमोद ने बताया कि वनक्षेत्र में पेड़ों की कटाई का मामला प्रकाश में आने के बाद विभाग की ओर से कैलान के जंगलों में छापामारी कर माफियाओं द्वारा काटे गए पेड़ों के 18 बोटा को जब्त किया गया है। साथ ही पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चिन्हित किया जा रहा है। छापामारी टीम में वनरक्षी अनूप सिंह, कु...