रुद्रपुर, मई 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप में शनिवार देर रात बदमाशों पर एक युवक से बेवजह मारपीट करने और दाहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करने का आरोप लगा है। रविवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आजाद नगर वार्ड सात निवासी प्रेमपाल पुत्र नेतराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते शनिवार रात करीब दस बजे वह श्मशान घाट शिवनगर बाजार से कुछ घरेलू सामान लेने गया था। करीब साढ़े दस बजे वह श्मशान घाट स्थित एक शराब ठेके के पास पहुंचा। आरोप है कि यहां चार-पांच अज्ञात हथियारबंद युवकों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। इस दौरान उनके गर्दन में तमंचे की बट और लात-घूसों से मारपीट की। आरोप है कि इसके बाद एक युवक तमंचे से हवाई फायर किया और तमंचे को लहराते हुए फरार हो गय...