सीतामढ़ी, सितम्बर 28 -- सीतामढ़ी। शनिवार को मां स्कंदमाता की पूजा की गई। मां के जयघोष, बीज मंत्र,सप्तशती का पाठ आदि की गूंज चहुओर हो रही है। वहीं षष्ठी को मां का आह्वाहन कर बेल न्योतन की विधि पूरी की जाएगी। बेल वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना कर मां को आमंत्रित करने के लिए जगह जगह से शोभायात्रा निकाली जाएगी। बेल न्योतन को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक भक्तों के बीच उत्साह है। वहीं पूजा पंडाल को भी अब अंतिमरूप दिया जा रहा है। पंडाल के आसपास मेला सजने लगा है। स्कंदमाता की पूजा को लेकर देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से उमड़ रही है। मंदिर व पूजा पंडालों में अखंड ज्योति, कलश व मनोकामना कलश स्थापित की गई है। भक्तों ने घरों व मंदिरों गंगा जल छिड़क कर मां से आगमन की प्रार्थना की। फिर धूप, दीप, रोली, कुमकुम, पंचमेवा रख कर अगरबत्ती जलाई और मा...