मेरठ, अगस्त 12 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। लिसाड़ी गेट में दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर बेल्ट से पीटने वाले आरोपी मुर्गा व्यापारी को जमानत मिल गई। पुलिस ने मारपीट और शांतिभंग की कार्रवाई की थी, जिसके चलते आरोपी को हाथोहाथ जमानत मिल गई। अब पुलिस पर साठगांठ का आरोप लग रहा है। वहीं युवक ने मुर्गा व्यापारी पर जो वसूली के आरोप लगाए थे, उसकी उसकी धारा नहीं लगाई गई। इसी के चलते आरोपी को जमानत मिली। लिसाड़ी गेट के ऊंचा सद्दीकनगर निवासी मुर्गा कारोबारी शान कुरैशी का बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। वीडियो में शान कुरैशी अपने दो कर्मचारियों साजिद और समीर को अपनी ही घर की बैठक में बंधक बनाकर बेल्ट से पीटते हुए दिखाई दे रहा था। खुद ही वीडियो बनाकर शान मोहम्मद के भाई सूफियान ने इसे वायरल किया और दबदबा बनाने का प्रयास किया था। पुलिस ने वाय...