बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के रौताईनपुर में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया है। इसी गांव के विकास वर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने चार पहिया वाहन से उतर कर उन्हें लोहे की राड व बेल्ट से मारापीटा। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने राजाजोत कला निवासी अमनदास, रानीपुर निवासी जितेन्द्र चौधरी, दयालपुर निवासी गोविन्द चौधरी व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...