बरेली, जनवरी 29 -- जेईई-मेंस सेशन-1 के दूसरे दिन श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दो शिफ्ट में परीक्षा हुई। इस दौरान कुल 94.9 फीसदी ने परीक्षा दी। अभ्यर्थियों को कड़ी तलाशी के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। उनकी बेल्ट, रिंग, नोज पिन उतरवा दिए गए। पहली पाली में 386 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। इनमें से 362 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 24 अनुपस्थित रहे। दूसरी शिफ्ट में 397 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। 381 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 16 ने परीक्षा छोड़ दी। सिटी कोआर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया, गुरुवार को केवल सेकेंड शिफ्ट में एंट्रेंस होगा। इसमें केवल 96 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...