पूर्णिया, अगस्त 5 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-31 बेलौरी बाईपास स्थित पनोरमा सिटी के समीप सोमवार की दोपहर एक गैस से लदा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। टैंकर से धीरे-धीरे गैस का रिसाव शुरू हो गया। जिसके कारण आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि एक बड़ी घटना होने से बच गयी। गैस टैंकर एनएच 31 के रास्ते गुलाबबाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने गुलाबबाग की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर और दूसरी ओर सड़क किनारे चल रही एक महिला व बच्चे को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक स्टीयरिंग मोड़ दिया, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम, एसआई मनीलाल बैठा, एसआई नितिन कुमार, राजा बाबू सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के लि...