पलामू, अगस्त 5 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना के एनएच-139 बेलौदर मोड़ के पास क्षत्रिय रंजन सिंह द्वार का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है। रंजन सिंह का सड़क हादसे में गत 18 जून को मौत हो गई थी। शहर के बेलौदर मोहल्ला निवासी मृतक के पिता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रंजन सिंह की स्मृति में रंजन सिंह द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। इसके माध्यम से सड़क दुर्घटना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...