लातेहार, मई 10 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के इचाक गांव के समीप अज्ञात बेलोरो के धक्के से कक्षा छह का एक छात्र घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बारियातू थाना क्षेत्र के टुंडाहातू गांव निवासी विकास लोहरा अपने घर से शुक्रवार की सुबह विद्यालय जाने के लिए निकला था । इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बेलोरो ने विद्यार्थी को अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने घायल छात्र को आनन-फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...