प्रयागराज, मई 15 -- एसआरएन अस्पताल के बाद अब बेली अस्पताल में भी जांच रिपोर्ट मोबाइल पर मिलने लगी है। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा के अनुसार, रिपोर्ट सिस्टम के अपग्रेड की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। सभी डॉक्टरों को भी कहा गया है कि मरीज यदि मोबाइल में पैथालॉजी की रिपोर्ट दिखाएं तो वह जरूर देख लें। इससे उन मरीजों को ज्यादा सहूलियत होती है जो ग्रामीण क्षेत्र से यहां इलाज के लिए आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...