प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। बेली अस्पताल में एमआरआई की जांच प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से एमआरआई मशीन में उपयोग के लिए चिलर मशीन मंगाई गई है। चिलर मशीन को जल्द ही एमआरआई मशीन से जोड़ दिया जाएगा। इससे अत्यधिक गर्म होने से मशीन में समस्या नहीं आएगी। अब तक इसकी वजह से मशीन खराब होती थी तो मजबूरी में मरीजों को कॉल्विन, एसआरएन व निजी पैथोलॉजी में जांच कराने जाना पड़ता था। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि चिलर एमआरआई मशीन का मुख्य उपकरण है। इससे मशीन को लंबे समय तक क्रियाशील रखने में मदद मिलेगी। बताया कि बेली अस्पताल में रोजाना लगभग 1400 मरीज आते हैं। इसमें 120 से 150 मरीजों को एक्स-रे जांच की जरूरत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...