प्रयागराज, अप्रैल 29 -- प्रयागराज। बेली गांव के नलकूप से जलापूर्ति फिर बाधित हो गई है। नलकूप की मोटर खराब होने के कारण दो दिन से क्षेत्र के 500 से अधिक घरों की जलापूर्ति बाधित है। इसके चलते गंगानगर के भी दर्जनों घर पेयजल संकट की चपेट में आए हैं। पेयजल संकट को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में टैंकर मंगाया गया है। गंगानगर के पार्षद भोला तिवारी ने बताया कि बेली स्थित नलकूप लगातार खराब हो रहा है। पास में नया नलकूप लगाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एनओसी मांगी जा रही है। एनओसी मिलते ही नए नलकूप का निर्माण शुरू होगा। संकट वाले मोलले की कई गलियों में टैंकर नहीं जा सकता। नलकूप की मोटर को बनवाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...