गोरखपुर, मार्च 2 -- बेलीपार।बेलीपार थाना क्षेत्र के दार्हा निवासी एक विवाहित महिला ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। महिला की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बड़हलगंज के ददरा निवासी रेनू यादव (28) पत्नी सुंदरेष यादव बुधवार की रात फंदे से लटक गई। इसी बीच कमरे में फंदे से लटकती हुई पत्नी पर पति की नजर पड़ी। आनन फानन में पति ने फंदे से नीचे उतारकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। इसी बीच मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...