गोरखपुर, सितम्बर 29 -- बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात, पुलिस तलाश में जुटी बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार थाना क्षेत्र में कॉलेज से घर लौट रहे बीए प्रथम वर्ष के छात्र पर बाइक सवार युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। यह घटना 27 सितंबर को हुई। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, बेला निवासी आकाश भारती पुत्र रविंद्र भारती अपने दोस्त के साथ कॉलेज से लौट रहा था। इसी दौरान चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर लालापुर निवासी परमजीत पुत्र भृगुनाथ अपने साथी जयहिंद कुमार व आठ-दस अन्य युवकों के साथ बाइक से पहुंचा। आरोप है कि उन्होंने आकाश को रास्ते में घेरकर मारपीट की, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया। हमले के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। होश में आने पर आकाश ने बेल...