मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेला थाना क्षेत्र के बेला फेज टू से शुक्रवार की देर रात पुलिस ने 50 कार्टन विदेशी शराब लदी बोलेरो जब्त की है। हालांकि, इस दौरान गाड़ी छोड़कर धंधेबाज भाग निकला। इस संबंध में थानेदार प्रीतेश गिरी के बयान पर बेला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें फरार गाड़ी मालिक और चालक समेत अज्ञात धंधेबाजों को आरोपित किया है। एएसपी टाउन वन सुरेश कुमार ने बताया कि बताया कि मामले में फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...