मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर। उद्योग विभाग के तत्वावधान में 29 जुलाई को बेला स्थित जिला उद्योग केंद्र में 'बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला उद्योग पदाधिकारी अभिलाषा भारती ने कहा कि यह आयोजन स्टार्टअप सेल के माध्यम से राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के तहत युवाओं और नवप्रवर्तकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य प्रत्येक जिले से 500 नवीन विचार (आइडिया) प्राप्त कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण, मार्गदर्शन एवं संसाधन उपलब्ध कराना है, ताकि वे व्यावसायिक व सामाजिक रूप से क्रियान्वित किए जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...