औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- मदनपुर, एक संवाददाता मदनपुर प्रखंड के सलैया स्थित बेला राजकीय मध्य विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव पद का चुनाव हुआ। इसमें शंकरदयाल सिंह की पत्नी रेशमा देवी को सचिव चुना गया। चुनाव में विद्यालय पोषक क्षेत्र के ग्रामीण अभिभावकों तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रधानाचार्य गुप्ता पासवान और विद्यालय अध्यक्ष मंजू देवी ने बताया कि रेशमा देवी को पदभार सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति के गठन से विद्यालय में शैक्षणिक और विकासात्मक गतिविधियों को और गति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...