बांका, अक्टूबर 12 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बेला तीनचुआ गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक बगीचे से एक कट्टा बरामद कर जब्त कर लिया। इस संबंध में पुलिस बगीचे के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालाकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ नहीं बता रही है। जबकि विधान सभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही संवेदन शील जगहों से कट्टा के मिलने से लोगों में तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई है। इधर पुलिस चुनाव को लेकर क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन, छापेमारी आदि अभियान शुरू कर दिया है। चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी दौरान पुलिस को बगीचे में कट्टा होने की गुप्त सूचना मिली और तुरंत कार्रवाई करते हुए कट्टा बरामद कर लिया और बगीचे के मालिक से पूछताछ कर रही है। हालाकि थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया की अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ...