जहानाबाद, जुलाई 3 -- कलेर, निस संवाददाता बेलाव गांव के बधार में विद्युत तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। गांव निवासी प्रमोद कुमार की एक गाय सोन नदी के बधार में चरने जा रही थी, जहां विद्युत तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। मौके पर ही गाय की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। करंट इतना तेज था कि गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...