समस्तीपुर, जुलाई 6 -- उजियारपुर। प्रखंड के बेलारी गांव में घर में सो रहे एक अधेड़ की मौत सर्पदंश हो गई। मृतक की पहचान गांव के केदार चौधरी के पुत्र अरुण कुमार चौधरी (65) के रूप में हुई है। हादसा शनिवार की रात तब हुई जब अरुण गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान किसी विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया। इसके बाद परिजनों ने सारी रात झाड़ फूंक कराने के चक्कर में गवां दिया और पूरे शरीर में विष फैल गया। अंत में इलाज के लिए समस्तीपुर ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही मुखिया संतोष कुमार झा, सरपंच योगेन्द्र सिंह ने अरुण कुमार सिंह के असामयिक निधन पर शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...